शिमला।
हिमाचल के सात एचएएस अधिकारी आईएएस बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने इन अधिकारयों को आईएसएस में इंडक्ट करवाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली में आयोजित आयोग की इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची व कार्मिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी मौजूद रहे। जिन अधिकारियों को आईएसएस में शामिल किया जाएगा, उनमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक एचएस ब्रासकोन के अलावा अश्विनी राजशाह, कुमुद सिंह, विनय सिंह, रीमा कश्यप, शुभकरण व सुमित खिमटा हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में आयोग इन को अंतिम मंजूरी देगा।
इनके अलावा दो एचपीपीएस अधिकारियों को भी आइपीएस में शामिल किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में दो पदों के लिए छह पुलिस अधिकारियों के पैनल भेजा गया था। इनमें एआइजी टीटीआर पदमचंद, एसपी लॉ एंड आर्डर भगत ठाकुर, एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल, एसपी एसडीआरएफ राकेश सिंह, एसपी इंटेलीजेंस संदीप भारद्वाज और अरविंद चौधरी शामिल हैं। हालांकि इनमें वरिष्ठता के आधार पर पदम चंद व भगत ठाकुर की आइपीएस काडर में इंडक्ट किया जाएगा।