ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को फ्रंट लाइन वॉरियर डिक्लेयर किया जाएः वीरेंद्र चौहान

शिमला। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को कोविड फ्रंटलाइन वारियर डिक्लेयर करने की सरकार से मांग की है। राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान तथा राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल ने कहा है कि राज्य भर के विभिन्न कैडर के अध्यापकों की ड्यूटियां सीमांत वेरियर, हॉस्पिटल के काल सेंटर तथा वेक्सिनेशन सेंटर में लग रहीं हैं, जो कि कोविड फैलाव के लिए अति संवेदनशील जगह हैं। अधिकतर अध्यापक ऐसे हैं जिन की आयु अभी 45 वर्ष से नीचे है तथा जिनका वेक्सिनेशन भी नही हुआ है। इस लिहाज से इतनी संवेदनशील सेवाओं के लिए एक तो यथाशीघ्र शिक्षकों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाए, दूसरे उनको प्रथम पंक्ति कोरोना यौद्धा(फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर) का दर्जा शीघ्र दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर सम्बंधित शिक्षक या उनके परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके।

वीरेंद्र चौहान ने कहा कि प्रदेश के अध्यापक मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं तथा किसी भी जनहित व बचाव के कार्य मे स्वयमसेवी रूप से आगे रह रहे हैं। अपने दैनिक पठन पाठन कार्य व ऑनलाइन अन्य गतिविधियों को अंजाम देने के साथ साथ वे कोविड की मुश्किल भरी ड्यूटियां भी बखूबी निभा रहे हैं। विभाग व सरकार से विनम्र निवेदन है कि वे मानवता के इस कार्य मे लगे शक्षकों को पीपीई किट, ग्लब्स, सामान्य प्रशिक्षण, मास्क सेनिटाइजर मोके पर उपलब्ध करवाने के साथ साथ इन्हें फ्रंटलाइन कोविड योद्धा घोषित करे।

Related posts

Leave a Comment