शिमला
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उड़ानों के लिए 21 मई, 2020 को जारी मार्गदर्शिका (स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर्ज) तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा घरेलु उड़ानों के संचालन के यात्रियों के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उड़ान-2 के तहत हिमाचल प्रदेश में मैसर्ज पवन हंस लिमिटेड की हेलीकाॅप्टर सेवाएं पुनः आरंभ करने की अनुमति प्रदान की है।
मैसर्ज पवन हंस लिमिटेड द्वारा उड़ान-2 के तहत हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला-चंडीगढ़, शिमला-कुल्लू-शिमला और शिमला-धर्मशाला-शिमला के लिए उड़ानों का संचालन किया जाएगा। हेलीकाॅप्टर सेवाएं 22 जून, 2020 से मैसर्ज पवन हंस लिमिटेड द्वारा फिर से आरम्भ की जाएंगी। इसके लिए वेब पोर्टल www.pawanhans.co.in पर बुकिंग करवाई जा सकती हैं।