April 18, 2024

उमंग फाउंडेशन ने क्यार कोटी में 120 पौधे देवदार के लगाए

1 min read

आजादी के अमृत महोत्सव पर उमंग फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार को आई टी सी वेलकम होटल शिमला और ग्रीन चाकलू एस्टेट के साथ मिलकर गऊ सदन मूंगर से क्यार कोटी सडक के किनारे 120 पौधे देवदार के लगाए ।

उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि उमंग फाउंडेशन का इस बरसात का यह चौथा पौधरोपण कार्यक्रम था और गत वर्ष भी कमयाणा क्यार कोटी सडक के किनारे 300 पौधे लगाए गए थे । उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला ग्रामीण की सड़कों व जंगलों में पौधरोपण कर ग्रामीण युवाओं के पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है ।

इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया तथा पौधरोपण के साथ सडक से प्लास्टिक भी इकठ्ठा किया गया । आज के कार्यक्रम में प्रेम ठाकुर, सुशील शर्मा, मोहिल शर्मा, प्रशांत ठाकुर, सोनू, अविनाश, गौरव, इसाक, गगन, आरुष, रवि व हीरा ने विशेष सहयोग दिया । उमंग फाउंडेशन अभी इस बरसात में शिमला ग्रामीण की अन्य सकड़ों व जंगलों में भी पौधरोपण करेगी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.