April 18, 2024

एनएसयूआई ने सेवा विस्तार रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर एचपीयू कुलपति का किया घेराव

1 min read

शिमला।
एनएसयूआई ने अपनी मांगों को लेकर आज एचपीयू में कुलपति के आफिस का घेराव किया। गुस्साए छात्रों ने की जबरन कुलपति कार्यालय में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई और एनएसयूआई छात्र नेताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारियां भी दी। प्रदर्शन एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव गौरव तुषीर व प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ जिसमे छात्र संगठन के विभिन्न प्रदेश व जिला पदाधिकारियों सहित प्रदेशभर के छात्रों ने भाग लिया।
एनएसयूआई ने कुलसचिव के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को एक मांग पत्र भी भेजा।

एनएसयूआई की मुख्य मांगे:

-कुलपति प्रो० सिकंदर कुमार को दिया सेवा विस्तार रद्द किया जाए।

-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्तियों में हुई तथाकथित धांधलियों की न्यायिक जांच की जाए।

-एचपीयू के सभी छात्रों व शोधार्थियों लिए विश्वविद्यालय सहित छात्रावास और पुस्तकालय (24 hrs. section) को जल्द खोला जाए।

-UG और PG के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किये जाऐं। और पिछले परीक्षा परिणामों की अनियमितताओं को भी सुधारा जाए।

-ERP सिस्टम की खामियों को दूर कर इसे सुदृढ़ किया जाए।

-RUSA (UG) 2015 व उसके बाद के सभी सत्रों के छात्रों के लिए Internal Assesment Portal खोला जाए।

-कोरोना काल मे राहत के तौर पर प्रदेशभर के सभी छात्रों की कम से कम छह महीनों की फीस माफ़ की जाए।

-एचपीयू के शोध छात्रों अथवा शोधार्थियों को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर छात्रवृत्ति/ फ़ेलोशिप (Non NET-JRF Fellowship) दी जाए।

-कॉलेज एडमिशन में स्पोर्ट्स कोटा को फिर से बहाल किया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.