हिमाचल पहुंचा मानसून, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश

कई दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को हिमाचल में मानसून पहुंच गया। इसके चलते शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। आमतौर पर मानसून के हिमाचल वे आने की तारीख 24 जून रहती है, मगर इस साल प्रदेश में मानसून अपने तय समय से तीन से चार दिन देरी से पहुंचा है।
हिमाचल में मानसून प्रवेश करने के बाद से झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी के सरकाघाट में सबसे ज्यादा 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं हमीरपुर के भोरंज में 100.4 मिमी, सुजानपुर टीहरा 84 मिमी, भराड़ी 68.8 मिमी, मंडी के बलद्वाड़ा में 72 मिमी, कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 54 मिमी, शिमला में 48.4 मिमी, पालमपुर में 48 मिमी, पंडोह में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

उधर मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के साथ ही अंधड़ की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *