बारिश की तबाही: प्रदेश में 14 लोगों की मौत, 387 सड़कें बंद

शिमला।
प्रदेश में बीते 24 घंटो में बारिश ने भारी मचाई तबाही है। राज्य में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 387 सड़कें बन्द हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटो में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
भारी बारिश ने सबसे अधिक नुकसान लाहौल के उदयपुर में पहुंचा है। यहां अचानक बाढ़ ने दर्ज़न लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 4 लोग कुल्लू में बह गए है। इनमें पार्वती घाटी के सहायक नदी ब्रह्मगंगा में घूमने आए मां और बेटा तेज पानी के बहाव में बह गए। बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे नदी के किनारे से गुजरते समय अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिसमें 25 वर्षीय महिला और उसका चार वर्षीय बेटा बह गया।

प्रदेश की 387 सड़कें बन्द हो गई हैं। सबसे ज़्यादा 70 सड़कें जिला कुल्लू में बंद है। हालंकि राष्ट्रीय उच्च मार्गो को खोल दिया गया है। राज्य में 175 जगह पानी की सप्लाई ठप हो गई है, 345 ट्रांसफार्मर प्रभावित होने से कई जगह बिजली गुल है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में में 10 घर ढह गए हैं जबकि 31 घरों को नुकसान पहुंचा है।

हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश से लैंड स्लाइड हुए, पेड़ गिरे, घर ढहे, दर्जनों गाड़ियां बह गई है। कई जगह गाड़ियां दब गई हैं।

बुधवार सुबह भॊटा के पास एक एचआरटीसी की बस पलट गई। हालांकि सूचना के मुताबिक सभी सवारियां सुरक्षित है। बस झरनोट से हमीरपुर आ रही थी।

भारी बारिश के चलते कई जगह रोड अवरुद्ध हो गए हैं।

6 जिलों में आगामी 36 घंटो के लिये रेड अलर्ट

उधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में आगामी 36 घंटो के लिये रेड अलर्ट जारी कर बाढ़ आने की संभावना जताई है। चंबा, कांगड़ा,मंडी,कुल्लू, शिमला और सोलन के लिये अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नदी नालों में पानी का जल स्तर बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *