April 23, 2024

गुजरात के गांधीनगर में खेली जा रही 36 वीं नैशनल गेम्स के फाइनल में पहुंचे हिमाचल के बॉक्सर अविनाश चंदेल

1 min read

गुजरात के गांधी नगर महात्मा मंदिर बॉक्सिंग कॉम्पलेक्स में 36वे राष्ट्रीय खेलों के पुरुषों की बॉक्सिंग वर्ग की प्रतियोगिता में हिमाचल के अविनाश चंदेल ने त्रिपुरा के करण रुपिनी को 48 से 51 किलोभार वर्ग के फ्लाई वेट में 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई एवम स्वर्ण पदक की उम्मीद बरकरार रखी। वहीं लड़कियों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीतिमा ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। और चंद्र मोहन ने 63 से 67 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्या पदक जीतकर प्रदेश को पदक तालिका में सम्मान जनक स्थान पर लाकर गौरवांदित किया। कुल मिलाकर बाक्सरों ने आज हिमाचल के लिए दो पदक जीते जिनका पदक वितरण सम्मान समारोह कल यानि राष्ट्रीय खेलों के समापन के दिन होना है। हिमचली बॉक्सरों के कोचों में दिनेश जतौली, टेकचंद,नरेंद्र शर्मा एवम गायत्री मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश राज्य कनटीजेंट के चीफ डी मिशन ईश्वर रोहाल, उप चीफ डी मिशन देवीदत्त तनवर, सन्तोष कुमार, और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के टीम अधिकारी विनोद कुमार एवम प्रदेश लाइजन ऑफिसर अभिषेक पाण्डे ने भी तीनों विजेताओं को बधाई दी। प्रदेश से सुरेंद्र शांडिल इन खेलों में बतौर कंपीटिशन डायरेक्टर एवम मुकेश भटनागर बतौर रैफरी जज ईवैल्यूटर भाग ले रहें है। प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने तीनों हिमाचली बॉक्सरों को जीतकर पदक हासिल करने पर बधाई दी और अविनाश चंदेल को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं और खुशी जताई और कहा बॉक्सरों के साथ साथ कोच भी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने खिलाड़ियों को बॉक्सिंग के प्रति कड़ी मेहनत करवाई और जीत की ओर अग्रसर किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.