हिमाचल के तीन बॉक्सर 36 वीं नैशनल गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

गुजरात के गांधी नगर महात्मा मंदिर बॉक्सिंग कॉम्पलेक्स में 36वे राष्ट्रीय खेलों के आज 14वें दिन पुरुषों की बॉक्सिंग वर्ग की प्रतियोगिता में हिमाचल के अविनाश चंदेल ने 48 से 51 किलोभार वर्ग के फ्लाई वेट में तमिलनाडु के रामा कृष्णा बाला
को 4-1से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई एवम पदक की उम्मीद बरकरार रखी। वहीं लड़कियों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीतिमा ठाकुर ने पंजाब की दीक्षा राजपूत पर सीधे तौर पर विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। चंद्र मोहन ने गोआ के अशोक पाटिल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कुल मिलाकर बाक्सरों ने आज हिमाचल के तीन पदक पक्के किए। और अपनी अपनी वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए राज्य को गौरवांदित किया। वहीं दिनेश जटोली, टेकचंद,नरेंद्र शर्मा एवम गायत्री बतौर कोच शामिल रहे। गौrतलब है कि हिमाचल कनटीजेंट के चीफ डी मिशन ईश्वर रोहाल, उप चीफ डी मिशन देवीदत्त तनवर, सन्तोष कुमार, और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के टीम अधिकारी विनोद कुमार एवम प्रदेश लाइजन ऑफिसर अभिषेक पाण्डे उपस्थित रहे। प्रदेश से सुरेंद्र शांडिल इन खेलों में बतौर कंपीटिशन डायरेक्टर भाग ले रहें है। प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने तीनों हिमाचली बॉक्सरों को व्यक्तिगत तौर पर जाकर बधाई और सेमीफाइनल मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं और अभी तक की जीत पर खुशी जताई और कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सरों ने काफी कड़ी मेहनत की है। और सभी बधाई के पात्र हैं।

About Author

Related posts

Leave a Comment