हिमाचल के बॉक्सरों ने गुजरात में मचाई धूम

गुजरात के गांधी नगर महात्मा मंदिर बॉक्सिंग कॉम्पलेक्स में 36वे राष्ट्रीय खेलों के आज 10वें दिन पुरुष एवम महिला बॉक्सिंग वर्ग की प्रतियोगिताएं इंडियन ओलंपिक संघ के महा सचिव राजीव मेहता की उपस्तिथि में बतौर मु्ख्य अतिथी आरंभ हुई। प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में हिमाचल के आशीष कुमार ने 57 किलोभार वर्ग में पांडिचेरी के भारनये को एक तरफा लीड लेते हुऐ रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट के जरीए तीसरे राउंड में शिकस्त देकर अपने लिए क्वाटर फाइनल में जगह बनाई एवम पदक की उम्मीद बरकरार रखी। 60किलोग्राम भारवर्ग में जितेंद्र ठाकुर ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए राजस्थान के लोकेश चौधरी को हरा कर अगले मैच में जगह पक्की की। 67किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश के चंद्रमोहन ने छत्तीसगढ़ के जयसिंह इस दौरान हिमाचल से दिनेश, टेकचंद,नरेंद्र शर्मा एवम गायत्री बतौर कोच शामिल रहे। गौrतलब है कि हिमाचल कांटीजेंट के चीफ डी मिशन ईश्वर रोहाल, उप चीफ डी मिशन देवीदत्त तनवर, सन्तोष कुमार, और हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के टीम अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे। वहींं प्रदेश से सुरेंद्र शांडिल इन खेलों में बतौर कंपीटिशन डायरेक्टर भाग ले रहें है। प्रदेश ओलियांपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल से 12 बॉक्सर भाग ले रहे हैं। जिसमें 8 पुरूष और 4 महिला बॉक्सर शामिल हैं । उन्होंने अपने अपने पहले मैचों की जीत पर सभी हिमाचली बॉक्सरों को बधाई दी।

About Author

Related posts

Leave a Comment