April 26, 2024

“प्रो संतोष कुमार मेमोरियल टीचर्स अवार्ड -2022” से शिक्षक सम्मान्नित

1 min read

प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतवर्ष में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब की सामाजिक संस्था सरस ( सोशल एग्रीकल्चरल रिसर्जेंस ऑफ़ सिरमौर )द्वारा भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्यामपुर स्थित साईं विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में सरस संस्था द्वारा “प्रोफ़ेसर संतोष कुमार मेमोरियल टीचर्स अवार्ड -2022” का आयोजन किया गया जिसमे पांवटा साहिब के प्रसिद्ध समाजसेवी /उद्योगपति व भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पंवार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन व् सीआरए के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. बीएस पंवार व् शिक्षाविद्व रोशनलाल चौधरी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में पांवटा साहिब सहित दुर्गम इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए वर्तमान व् पूर्व अध्यापकों को “प्रोफ़ेसर संतोष कुमार मेमोरियल टीचर्स अवार्ड -2022” से नवाजा गया।
संस्था द्वारा चयनित किये गए शिक्षकों में बीआरसीसी प्राइमरी माजरा ब्लॉक से अजय कुमार गुप्ता , बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी ब्लॉक पांवटा से सुरेश कुमार शर्मा , सीएचटी इंदिरा तोमर,सीएचटी राकेश कुमार चौधरी ,एचटी बाबू राम शर्मा , सीएचटी प्रेम पाल ,जेबीटी प्रवीणा कपूर , जेबीटी सीमा तोमर , प्रवक्ता संजय देवी , टीजीटी पुष्पा ठाकुर , प्रथम संस्था की जिला समन्वयक बबली पुंडीर को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सुप्रींटेंडेंट ग्रेड -II मतलूब अली सहित सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक रविंदर प्रकाश शर्मा ,सेवानिवृत पीटीआई कल्याण सिंह , सेवानिवृत मुख्याध्यापक धर्म सिंह तोमर , सेवानिवृत सीएचटी राजेंदर सिंह रोहिला को भी “प्रोफ़ेसर संतोष कुमार मेमोरियल टीचर्स अवार्ड -2022” से नवाजा गया।
पब्लिक स्कूल के बेहतरीन सञ्चालन के लिए विशेष रूप से साईं विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चेयरमैन मिस कृष्णा राय सहित चेयरमैन हिम पब्लिक स्कूल सतौन के चेयरमैन कमलेश शर्मा को भी “प्रोफ़ेसर संतोष कुमार मेमोरियल टीचर्स अवार्ड -2022” से नवाजा गया। स्कूल प्रबंधन वर्ग की तरफ से अध्यापिका श्रीमती लाजवंती को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बीएस पंवार ने बताया की स्वर्गीय प्रोफेसर संतोष कुमार महान शिक्षाविद होने के साथ साथ समाजसेवक भी थे जिन्होंने सरस संस्था की स्थापना की। आज शिक्षक दिवस के मौके पर स्वर्गीय प्रोफेसर संतोष कुमार के नाम से उन शिक्षकों को सम्मान दिया गया है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने के साथ साथ समाजसेवा में भी उत्कृष्ठ कार्य किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन शर्मा ने संबोधन के दौरान शिक्षक दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और सम्मनित शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा की आज भी अच्छे शिक्षक समाज में अपनी अलग चाप छोड़ जाते है और देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा की सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे है चाहे करोना काल हो या फिर अन्य दायित्व ,सभी को अध्यापक निभा रहे है जिसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र है।
इस आयोजन के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी , जिसमे पंजाबी , हरियाणवी , हिमाचली , नेपाली सहित राजस्थान के नृत्य से लोगो का खूब मनोरंजन कर वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम में व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी , उद्योगपति प्रदीप सूद , भाजपा नेता सुधीर गुप्ता, विवेक शर्मा , अमित , सरस संस्था के सचिव राजेश कुमार ,महिला स्वयं सहायता समूह से संतोष, प्रियंका , पूजा , शिवानी ,रुक्साना, राधा सहित सेंकडो लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.