सेब बागवानों का शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मंडी जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सरकार अनदेखी से सेब की 5500 करोड़ रुपए आर्थिकी पर संकट: संयुक्त किसान मंच

अब 5 अगस्त को शिमला में सचिवालय के बड़ा प्रदर्शन करेंगे बागवान

संयुक्त किसान मंच के बैनर तले आज किसानों व बागवानों के विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध आज शिमला के रोहड़ू, ठियोग, कोटखाई, नारकण्डा, रामपुर, कुल्लू के निरमण्ड, आनी, किन्नौर, मण्डी व अन्य जिलों में जोरदार प्रदर्शन किये गए। किसानों व बागवानों ने कहा कि सरकार ने अनदेखी कर सेब की 5500 करोड़ रुपए आर्थिकी पर संकट खड़ा किया है। इस प्रदर्शन में संयुक्त किसान मंच ने निर्णय लिया कि सरकार की इन किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध 5 अगस्त को शिमला में सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार गलत नीतियांलागू कर किसानों बागवानों पर टैक्स थोप कर उत्पादन लागत बढ़ा रही है और उनको इनके उत्पाद की उचित कीमत नही मिल रही है। मंच सरकार को वर्षों से बार बार किसानों व बागवानों की मांगो को लेकर ज्ञापन दे रही है। परन्तु सरकार इन पर कोई गौर नहीं कर रही है और बागवानों से बातचीत तक करने के लिए भी तैयार नहीं है।

बागवानों की मुख्य मांगे

पैकेजिंग सामग्री जिसमें कार्टन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत वृद्धि तुरन्त वापिस ली जाए।

खाद, फफूंदीनाशक, कीटनाशक कार्टन, ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं पर सब्सिडी दी जाए।

कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) योजना लागू करो। A ग्रेड के सेब के 60 ₹, B ग्रेड के 44 ₹ और C ग्रेड के 24₹ किया जाए और HPMC व Himfed में लिये गए सेब का भुगतान तुरन्त करो।

प्रदेश में APMC कानून को सख्ती से लागू करे।

संयुक किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने बताया कि इस आंदोलन में सभी संगठनों ने मिलकर आह्वान किया है कि यदि सरकार किसानों की मांगों पर तुरन्त अमल नही करती हैं तो यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि किसानों व बागवानों की मांगो पर सरकार अमल नहीं करती है।

About Author

Related posts

Leave a Comment