एलडीआर कोटे के रिक्त पड़े लिपिकों के पदों की रिक्वारमेंट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को जल्द भेजे: एल डी चौहान

हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती (LDR) कर्मचारी संघ ने प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों से मांग की है कि LDR, 20 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्त पड़े लिपिकों के पदों की रिक्वारमेंट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को जल्द भिजवाएं। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष
एल डी चौहान ने कहा कि कई वर्षों से कुछ विभाग जानबूझकर इस कोटे के तहत भर्तियां करने में आना-कानी कर रहे है, जिस वजह से बाहरवी उतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिपिक बनने में विलंब हो रहा है तथा विभिन्न विभागों में सैंकड़ों लिपिक के पद रिक्त रह रहे जिस वजह से सरकारी कार्य की गति रुक रही है।

एल डी चौहान ने कहा कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने 6 जुलाई 2022 को 38 लिपिक के पदों को LDR के माध्यम से भरने बारे विज्ञापन जारी किया है, इसके अलावा संगठन की मांग पर जलशक्ति विभाग के 26 लिपिक के पदों को LDR के माध्यम से भरने पर भी स्वीकृति मिली है, जिन पदों की रिक्वायरमेंट शीघ्र आयोग को भिजवा दी जाएगी। चौहान ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जेओए के पदों पर भर्ती हेतु LDR के माध्यम से 20 प्रतिशत कोटा दिया जाए, क्योंकि संगठन की मांग पर पिछले वर्ष के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी घोषणा की थी, लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी न हो पाना अत्यंत चिंता का विषय है, जबकि इस मुद्दे पर संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव कार्मिक व वित्त से भी मिला था जिस पर उन्होंने जल्द अधिसूचना जारी करने बारे आश्वस्त किया था।

About Author

Related posts

Leave a Comment