4 माह पूर्व LDR भर्ती की लिखित परीक्षा का नतीजा जल्द घोषित करे आयोग : चौहान

JOA के पदों की भर्ती में भी LDR के तहत शीघ्र 20 फीसदी कोटा दे सरकार

हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ (LDR) ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर से 4 माह पूर्व 18 लिपिक के पदों हेतु LDR भर्ती के माध्यम से ली गयी लिखित परीक्षा का जल्द परिणाम घोषित करने की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान व कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी को 20 प्रतिशत कोटे के तहत 18 लिपिक के पदों को भरने हेतु आयोग हमीरपुर ने लिखित परीक्षा ली थी, जिसमे की 398 के लगभग अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे, लेकिन अफसोस कि बात है कि हमीरपुर आयोग अभी तक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नही कर पाया है, जबकि अभी टंकण परीक्षा भी होनी है। एलडी चौहान ने कहा कि यदि इस सुस्ती से कार्य चलता रहा तो न समय रहते रिक्त पदों पर भर्ती हो पाएगी और न ही हर वर्ष की प्रक्रिया के तहत नए पद विज्ञापित हो पाएंगे, जिससे कि विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे बाहरवी उतीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में निराशा व विरोध है।
चौहान ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि JOA के पदों पर भर्ती हेतु शीघ्र 20 प्रतिशत कोटा LDR के तहत दिया जाए, जिस तरह लिपिक के पदों पर भर्ती हेतु प्रावधान था, इस बारे प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त व कार्मिक से भी मिल चुका है जिस पर उन्होंने जल्द नियमो में संशोधन करने बारे सहमति प्रदान की थी।

About Author

Related posts

Leave a Comment