April 26, 2024

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने शिमला में निकली रैली

1 min read

 हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने के प्रस्ताव का किया विरोध

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने शिमला में रैली निकाली। मिशन के बैनर तले प्रदेश भर से जुटे लोग आईएसबीटी के पास पहले एकत्र हुए और फिर वहां से रैली की शक्ल में चौड़ा मैदान पहुंचे जहां एक जनसभा हुई, जिसको भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संयोजक चंद्रशेखर रावण, रवि कुमार दलित सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा देने के प्रस्ताव का विरोध किया।
मिशन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया कि झूठे साक्ष्य जुटा कर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र मे “हाटी” समुदाय के नाम से नई जनजाती घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसका दलित समुदाय भारी विरोध कर रहा है।
 इसमें कहा गया है कि “हाटी”  समुदाय कोई एक सामाजिक इकाई नहीं है। यह कि गिरिपार क्षेत्र मेँ जाति प्रथा एवं छुआछूत प्रचलित है। ऐसे में अगर यहां के लोगो को जनजातीय दर्जा देने से एससी एट्रोसिटी एक्ट निष्क्रिय हो जायगा जिससे उनके साथ जातियों के आधार पर भेदभाव एवं शोषण अपनी चरम सीमा तक बढ़ जाएगा।
 
मिशन का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों के पास भूमि नहीं है ऐसे में उन्हें शामलात भूमि का आवंटन किया जाए ।
 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.