सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जाखू में 50 वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जाखू में 50 वें वार्षिक कार्यक्रम मनाने के साथ भंडारे का आयोजन रविवार को बड़ी धूमधाम जे किया गया। इसके तहत मंदिर में सुबह हवन पूजा की गई ततपश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया । मन्दिर के संस्थापक लाला हरजी लाल पूरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ किशोरी लाल शर्मा उपप्रधान , प्रीतम शर्मा , राकेश पूरी , दीपक शर्मा पार्षद एवम ट्रस्टी जाखू मन्दिर हरजीत मंगा प्रधान व्यपार मण्डल, विशाल मेहता, सतीश कपूर , नरेश शर्मा व सुमन पॉल दत्ता शामिल हुए
राकेश पूरी द्वारा सभी विशिष्ठ अतिथियों का सम्मान किया गया
मंदिर में सुबह से ही कीर्तन भजन व भक्तों की लंभी कतारें देखी गई। श्री बाबा बालक नाथ युवा मंडल द्वारा गोल गप्पे, ममोज,लस्सी, आइस करीम,दही भल्ला,भेलपुरी,चन्ना कुलचा व जूस के स्टाल लगाए गए
50वी वार्षिक समरोह के उपलक्ष्य में एक केक भी हरीश जनारथा व लाला हरजी लाल पूरी द्वारा काटा गया जिसमें अन्य के साथ पार्षद सुषमा कुठियाला भी शामिल हुई
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि लगभग 6 से सात हजार लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया।

About Author

Related posts

Leave a Comment