देशव्यापी MSP सप्ताह अभियान में जिला के किसान-बागवान भी होंगे शामिल



हिमाचल को भी सेब पर MIS जम्मू कश्मीर की तर्ज पर दिया जाए: किसान सभा
20 अप्रेल को ब्लॉक स्तर पर सेब उत्पादक संघ के प्रदर्शनों में किसान सभा करेगी सहयोग।

जिलाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर की अध्यक्षता में किसान सभा की जिला कमेटी की नारकण्डा में बैठक हुई जिसमें 10-11 जून को ठियोग में जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष सत्यवान पुण्डीर ने बताया कि देशव्यापी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश में भी 11 से 17 अप्रेल तक MSP सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रदेश में अनाज के साथ फल, सब्जी व दूध पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर किसान सभा पंचायतों में बैठकों के माध्यम से किसानों को जागरूक करेगी। प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ कहलाने वाले सेब के लिए जम्मू कश्मीर की तर्ज पर MIS के तहत रेट हिमाचल को भी मिले। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर बैठकें करके 20 अप्रैल को प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जायेंगे।
उपाध्यक्ष प्रो राजेन्द्र चौहान ने बताया कि सरकार को APMC की कार्यप्रणाली मे सुधार लाते हुए APMC कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना चाहिए ताकि मंडियों मे किसानों की लूट को रोका जा सके। सचिव देवकीनंद ने बताया कि आढ़तियों द्वारा हड़पे गए जिला के सैंकड़ों बागवानों की लम्बित राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।
जिला में आने वाले समय मे दूध, सेब एवं सब्जियों पर बने फसल आधारित संगठनों के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जयशिव ठाकुर, प्रेम चौहान, दिनेश मेहता, जगदीश, विजय राजटा, जगदीश शर्मा, हेम राज शर्मा, सुरेंद्र, फोजी, आदि सदस्यों ने अपने सुझाव पेश किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *