कोटशेरा कॉलेज के ग्रे्रज्यूएट एड ऑन छात्रों ने जाना कैसे बनते कंपनियों में प्रोडैक्ट


टैक्नोपॉक के स्टॉफ नें धर्मपुर स्थित आर.बी निट्स कंपनी में करवाई एक्पोजर विजिट
शिमला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से कोटशेरा कॉलेज में चलाए गए ग्रे्रज्यूएट एड ऑन प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को टैक्नोपाक स्टाफॅ द्वारा कॉलेज के ग्रे्रज्यूएट एड ऑन छात्रों को धर्मपुर स्थित आर.बी.निट्स कंपनी की एक्पोजर विजिट करवाई। कार्यक्रम के दौराान कंपनी मैनेजर ने छात्र छात्रों को अद्यौगिक क्षेत्र में किस तरह रह उत्पादों की मैनिफैक्चिरिंग होती है और किस तरह से प्रोडेक्ट तैयार होता और किस तरह से बड़े बड़े शोरूमों व बाजारों में पहुंचता है। इसकी जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को बताया कि कंपनी में किस तरह से फै बरिक तैयार किया जाता है और किस तरह मशीनों से प्रोडैक्ट तैयार होता है और कौन कौन से प्रोसेस से गुजरते हुए यह बाजार तक पहुुंचती है। वहीं उन्होंने बच्चों को इस पूरी प्रकिया में मंर्चनटाइजार के रोल की जानकारी भी दी की एक विक्रता इसमें क्या भूमिका निभाता है। इस मौके पर छात्र छात्रों ने बताया कि कॉलेज व टैक्नोपाक द्वारा आयाजित इस तरह की कार्यक्रम से उनके व्यक्तिव का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि किताबों की जानकारी से प्रैक्टिल में किए गए कार्यों में सीखने में अधिक मदद मिलती है। वहीं इस तरह के कार्यक्रम कौशल विकास हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ टैक्नोपाक के स्टॉफ मैंबर अमित नामटा, दिनेश कुमार, ज्योति शर्मा, शीनू तोमर,गुरलीन कौर मौजूद रहे।
फोटो: कोटशेरा कॉलेज के छात्र छात्राएं धर्मपुर में कौशल विकास के तहत एक्पोजर विजिट करते हुए

About Author

Related posts

Leave a Comment