एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारणी का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिवर साधु-पुल में आयोजित

 

 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारणी का चिंतन प्रशिक्षण शिवर का आयोजन साधु पुल (सोलन) मे किया गया, प्रशिक्षण शिवर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन सहित राष्ट्रीय कार्यकारणी ने भाग लिया, इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय सचिव व प्रशिक्षण प्रभारी अंकुश भटनागर प्रशिक्षक नीरज जैन,अल्का जोशी सहित प्रशिक्षण टीम के सभी सदस्यों नें देश में विचारधारा व मुख्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की
NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने बताया कि इस शिवर मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, विस्तार से देश व प्रदेश के विभिन्न मुद्दो पर सार्थक चर्चा हुई, गांधी व नेहरू जी की विचार धारा को पूरे देश मे बढ़ावा देने के लिए मंथन किया गया, साथ ही संगठन मे चल रही अपनी कार्य प्रणाली का ब्योरा भी राज्य दर राज्य रखा गया।

वही दूसरी ओर NSUI हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने बताया की NSUI हिमाचल प्रदेश में चल रहे संगठन के कार्यों का ब्योरा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा गया, वही आने वाले दिनों मे संगठन के कार्यों को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जाए इसका रोड मैप भी बनाया गया, जिस प्रकार से प्रदेश मे शिक्षा के ढांचे को खत्म करने की कोशिश प्रदेश सरकार ने की है उसको किस हिसाब से दुरुस्त किया जाए उस पर भी मंथन किया गया, वही प्रदेश में लगातार हो रहे शिक्षा विभाग मे पेपर लीक मामलों मे भी जिस प्रकार सरकार का तंत्र फेल हुआ, और पुलिस और महाविद्यालयो के प्रथम द्वितीय वर्ष के पेपर लीक हुए उस पर भी चिंता जाहिर की गई और उन्हें छात्रों के सामने रखने के लिएआगामी रणनीति बनाई गई,

प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव गौरव तुषिर ने बताया की यह सब विषय प्रदेश की युवा पीढ़ी के समक्ष रखने की रणनीति बनाई गई ताकि छात्र व युवा विरोधी सरकार का दोहरा रवैया सभी के समक्ष पर्दाफ़ाश हो, NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की बहुत जल्दी ही एक ऐसा प्रशिक्षण शिवर हिमाचल प्रदेश NSUI द्वारा आयोजित किया जाएगा ताकि संगठन को प्रदेश में और मजबूत बनाया जा सके| इस प्रशिक्षण शिविर से सभी कार्यकर्ताओं मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।NSUI प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने इस प्रशिक्षण शिविर में सभी सदस्यों को सम्मानित कर इस शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया ।

About Author

Related posts

Leave a Comment