May 2, 2024

सीएम को तिरंगा न फहराने देने की धमकी, पुलिस ने की जांच शुरू

1 min read

शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने देने की धमकी भरा आॅडियो प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया है।इसके बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है
वहीं इस मामले की जांच सीआईडी ​​के साइबर सेल को दी गई है।
पत्रकारों को जो कॉल रिकॉडर्ड भेजी गई है वह खालिस्तान समर्थकों की है। इसमें धमकी दी गई है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों ने किसानों से भी अपील की है कि वे ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें।

उधर हिमाचल पुलिस की ओर से कहा गया है कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। पुलिस ने कहा है कि वह केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.