एल ड़ी चौहान की अध्यक्षता में करवाए गए कर्मचारी महासंघ के चुनाव
जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंडी कार्यकारिणी के चुनाव जलशक्ति मीटिंग हॉल बग्गी में प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान की अध्यक्षता में करवाये गए, जिला सिरमौर अध्यक्ष रविंदर ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जिला मंडी के समस्त मंडलों से हर श्रेणी के डेलीगेट्स ने भाग लिया।नई कार्यकारिणी का कार्यकाल राज्य कार्यकारिणी के गठन से 3 वर्ष का रहेगा। नवनियुक्त कार्यकारिणी में प्रमुख अभियंता प्रोजेक्ट कार्यालय से चंदर सिंह को जिला अध्यक्ष, पधर डिवीज़न से मोहन सिंह को महासचिव, मंडी डिवीज़न से मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, मुख्य अभियंता कार्यालय मंडी से गुन प्रकाश को मुख्यस्लाहकार, पधर डिवीज़न से कश्मीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, थुनाग डिवीज़न से बेली राम को उपाध्यक्ष व बग्गी डिवीज़न से देवराज को प्रेस सचिव चुना गया।
एल ड़ी चौहान ने कहा कि जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी कर रहा है तथा छूटे हुए एक जिला के चुनाव के उपरांत इसी माह राज्य कार्यकारिणी के चुनाव करवाये जाएंगे तथा ये महासंघ हर श्रेणी की मांग को सरकार व उच्च अधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष भाव से उठाता रहा है और कई मांगो को सरकार से पूरा करवाने में भी सफल रहा है, इसी वजह से जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रति हर श्रेणी की आस्था व विश्वास कायम है, नवनियुक्त अध्यक्ष चंदर सिंह ने कहा कि महासंघ को मजबूती देंगे व कर्मियों की छुटी हुई मांगो को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा व उस महासंघ को प्रदेश में प्रथम दर्जे में अंकित करवाया जाएगा।