प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा ने अपना पदभार संभाला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लीलोठिया की उपस्थिति में प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अपना नया पदभार संभाल लिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह विशेष रूप से मौजूद रही।इस दौरान कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लीलोठिया ने अमित नंदा को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि प्रदेश में अनुसूचित जाति विभाग उनके नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ेगा। उन्होंने विभाग के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के महासम्मेलन जल्द किये जायें।
अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नंदा ने अपनी इस नियुक्ति के लिये केंद्रीय आला कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व राजेश लीलोठिया, राजीव शुक्ला, संजय दत्त प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो नई जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे।

Related posts

Leave a Comment