संयुक्त किसान मंच के बैनर तले रोहड़ू, शिमला में किसानों व बागवानों के विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार की किसान व बागवान विरोधी नीतियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार किसानों बागवानों पर टैक्स थोप कर उत्पादन लागत बढ़ा रही है और उनको इनके उत्पाद की उचित कीमत नही मिल रही है।
किसानों ने निम्न मुख्य मांगे रखीं:
पैकेजिंग सामग्री जिसमें कार्टन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत वृद्धि तुरन्त वापिस ली जाए।
खाद, फफूंदीनाशक, कीटनाशक कार्टन, ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं पर सब्सिडी दी जाए।
कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना(MIS) योजना लागू करो। A ग्रेड के सेब के 60 ₹, B ग्रेड के 44 ₹ और C ग्रेड के 24₹ किया जाए और HPMC व Himfed में लिये गए सेब का भुगतान तुरन्त करो।
प्रदेश में APMC कानून को सख्ती से लागू करे।
किसानों वी बागवानों ने चेताया कि सरकार की नीतियों के विरुद्ध 20 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा!