मज्याठवासियों ने सम्मानित किए पूर्व पाषर्द दिवाकर देव शर्मा

मज्याठवासियों के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

सरकारी संपत्ति का करें सुदपयोग, युवा नशें से रहे दूर : दिवाकर देव

कहते हैं कि यदि किसी क्षेत्र में विकास हुआ तो वहां दिखाई देता है और इसकी गवाही स्वंय उस क्षेत्र के लोग देते हैं। नगर निगम शिमला के पिछले 5 वर्षों में मज्याठ वार्ड में हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों ने मज्याठ वार्ड के पूर्व पाषर्द दिवाकर देव शर्मा को सम्मानित किया है। इसके लिए रविवार को वार्ड के देवभूमि खेल एवं सांस्कृतिक स्थान व ग्राउंड नजदीक प्राथमिक पाठशाला में स्थानीय जनता के सहयोग से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा फू ल मालाओं व मैमोंटो देकर पूर्व पाषर्द को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने जनता का संबोंधन किया और वार्ड में पिछले 5 वर्षेां में हुए सभी कार्यों को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने बताया कि मज्याठ वार्ड में जिनते कार्य पिछले 5 वर्षों में वार्ड में हुए हैं इससे पहले इतने कार्य नहीं हुए हैं। जिसका श्रेय दिवाकर देव शर्मा को जाता है। इस मौके पर दिवाकर देव शर्मा ने सम्मान समारोह के लिए समस्त मज्याठवासियों को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाषर्द रहते उन्होंने पाषर्द के कार्यों को किया। उनके कार्यकाल में जितने कार्य हुए है वह सभी के सहयोग से संभव हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी युवा व लोग वार्ड के पाषर्द है और सभी को मिलजुल कर मज्याठ वार्ड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र कर सुरक्षा मज्याठ वार्ड के लोगों के हाथ में है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह नशे से दूर रहें और सरकारी संपन्नति का सदुपयोग करें। समारोह में रात्रि भेाज का भी आयोजन किया गया था।

स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 90 लोगों की जांच


समारोह पहले रविवार को मज्याठ वार्ड में सांई अस्पताल संजौली की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य ही जांच की। इस दौरान चिकित्सकोंं द्वारा स्थानीय लोगों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किए और निशुल्क दवाईंया भी वितरित की। स्वास्थ्य जांच की दौरान जिन लोगों को गंभीर स्थिति उन्हें चिकित्सकों ने अस्पताल जाने की सलाह दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में वार्ड के करीब 90 लोगों की जांच की गई।

Related posts

Leave a Comment