शिमला समर फेस्टिवल सिंगर गुरु रंधावा और  हंसराज रघुवंशी के साथ पहाड़ी गायक मचाएंगे धमाल

 

राजधानी शिमला में दो साल बाद समर फेस्टिवल रविवार से शुरू हो रहा है।  5 से 8 जून तक रिज मैदान पर हो रहे इस फेस्टिवल में पंजाबी गायक गुरु रंधावा, हिमाचली प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के साथ साथ हिमाचली लोक गायक धमाल मचाएंगे।

एडीसी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी गायक गुरु रंधावा और हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी के साथ ही पहाड़ी गायक तथा कुलदीप शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे। 5 जून केबीसी में शामिल रहे अरुणोदय, छ जून को कुलदीप शर्मा, 7 को बाबा हंसराज व 8 जून को गुरु रंधावा धूम मचाएंगे। देर रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। दिन में पहाड़ी कार्यक्रम होंगे और रात को रिज पर स्टार नाइट में कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। पहली बार होगा जब इस फेस्टिवल में लोगों को पूरा दिन कार्यक्रम देखने के लिए मिलेंगे।

एडीसी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान पहाड़ी नाटी, खेल स्पर्धाएं, नृत्य प्रतियोगिता, रॉक बैंड प्रतियोगिता, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, फैशन शो, कवि सम्मेलन, हेल्दी बेबी शो, फ्लावर शो, पुलिस सेना और होमगार्ड बैंड प्रतियोगिताएं होगी। समर फेस्टिवल के दौरान स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, स्कूली छात्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाटी भी डालेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। NIFD द्वारा फैशन शो भी आयोजित करवाया जायेगा।

 

बता दें कि करोना के चलते दो साल फेस्टिवल नही हो पाया। ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में इस बार भी बॉलीवुड का कोई बड़ा कलाकार नही बुलाया गया है। जिसके चलते किसी समय हिमाचल की शान रहा समर फेस्टिवल स्थानीय कलाकारों का फेस्टिवल बन कर रह गया है। इसके पीछे धन का अभाव बताया जा रहा है. वैसे समर फेस्टिवल पर 70 से 80 लाख का खर्च आ रहा है।

बताया जा रहा है कि  दो साल पहले बुलाए स्थानीय कलाकारों को भी अभी उनकी पेमेंट नही मिली है। इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी गायक गुरु रंधावा और हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी के साथ ही पहाड़ी गायक तथा कुलदीप शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे।

 

 

 

 

5 जून से शुरू हो रहे ग्रीष्मोत्सव में देर रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। दिन में पहाड़ी कार्यक्रम होंगे और रात को रिज पर स्टार नाइट में कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। पहली बार होगा जब ग्रीष्मोत्सव में लोगों को पूरा दिन कार्यक्रम देखने के लिए मिलेंगे।

 

एडीसी शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी, खेल स्पर्धाएं, नृत्य प्रतियोगिता, रॉक बैंड प्रतियोगिता, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, फैशन शो, कवि सम्मेलन, हेल्दी बेबी शो, फ्लावर शो, पुलिस सेना और होमगार्ड बैंड प्रतियोगिताएं होगी। समर फेस्टिवल के दौरान स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों, स्कूली छात्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाटी भी डालेंगे।

शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। NIFD द्वारा फैशन शो भी आयोजित करवाया जायेगा। 5 जून को अरुणोदय, छ जून को कुलदीप शर्मा, 7 को बाबा हंसराज व 8 जून को गुरु रंधावा धूम मचाएंगे।

Related posts

Leave a Comment