पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जिला शिमला युवा कांग्रेस ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजीपी संजय कुंडू का पुतला फूंका और पुलिस भर्ती में हुए पेपर लीक घोटाले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। जिला युवा कांग्रेस शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर व शिमला शहरी के अंकुश कुमार की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान और महासचिव अनु मराठा ने विशेष तौर पर शिरकत की।
मीडिया से संवाद करते हुए राहुल चौहान और अनु मराठा ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में हुई पुलिस भर्ती है।
पुलिस पेपर लीक घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस पिछले 10 दिनों से क्रमिक अनशन भूख हड़ताल पर बैठी है। इस घोटाले की जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग को पूरा करने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है, लेकिन डीजीपी संजय कुंडू अभी तक अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं और युवा कांग्रेस मांग करती है कि निष्पक्ष जांच के लिए संजय कुंडू को जल्द से जल्द उनके पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनको पद से नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस इस आंदोलन को और उग्र करेगी इस मौके पर उनके साथ शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा जुब्बल कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर,महेश ठाकुर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर, तुषार स्तान, जिला शिमला एनएसयूआई के अध्यक्ष योगेश ठाकुर, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित चौहान,पूनम, मुस्कान चोपड़ा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment