अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन, अग्निशमन जवानों ने दिया आग को काबू करने का डेमो



अग्निशमन विभाग द्वारा मानये जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन हो गया समापन अवसर पर बलदेयं स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस दौरान सरकारी पाठशाला के विद्यार्थी विशेष रूप से बुलाये गए थे जिन्हें दमकल विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाने का डेमो दिया ताकि वे आगजनी को लेकर जागरूक हो सकें।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में रोज़ाना आगजनी की घटनाएं सामने आती है ऐसे में आग को काबू पाने में दमकल विभाग के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जबकि लोगों को जागरूक करने में भी अग्निशमन के जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करीब 13 करोड़ रु के आधुनिक फायर विहकल और फायर टेंडर दिए जा रहे है जिससे अग्निशमन विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

अग्निश्मन सप्ताह के समापन पर कार्यक्रम

Related posts

Leave a Comment