निजी बस ऑपरेटर की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया फैसला
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद शीघ्र गठित होंगी नई कार्यकारिणी
कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की एक बैठक जिला कांगड़ा के शाहपुर में मंगलम पैलेस में आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश की जिला की यूनियन ने भाग लिया । इस बैठक में सर्वसम्मति से राजेश पराशर का हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल अगले पाँच वर्ष के लिए बढ़ाया गया । इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला की यूनियन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । सिरमौर जिला से सिरमौर डिस्टिक बस ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष मामराज शर्मा, जिला बिलासपुर बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पटियाल,जिला ऊना निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रामकिशन शर्मा, जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा,न्यू प्रेम बस के मालिक श्री पवन सोनी, मनमोहन बेदी, जिला मंडी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला हमीरपुर निजी बसों पर यूनियन के उपाध्यक्ष श्री विजय ठाकुर,जिला चंबा से नरेश महाजन, जिला शिमला शहरी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष कमल ठाकुर, नालागढ़ से मनोज राणा, बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर जो की बस ऑपरेटर भी है, जिला कुल्लू निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव विनय गोयल, रामपुर से कुलबीर गिल, जिला सोलन से मनोज भगनाल एवं प्रदेश के समस्त यूनियन के निजी बस ऑपरेटर के पदाधिकारी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे ।
इस बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जायेगा और कार्यकाल 5 वर्ष होगा तथा प्रदेश यूनियन की कार्यकारिणी को गठित करने के लिए प्रदेश की सभी पंजीकृत यूनियन के डेलिगेट्स का होना अति आवश्यक होगा। बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमेशा ही हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर का दुख दर्द समझा है तथा कड़वे फैसले लेकर दो बार किराए में वृद्धि करके निजी बस ऑपरेटर को राहत देने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां निजी बस ऑपरेटर का 20 महीने का टैक्स माफ किया गया है । उन्होंने कहा कि शाहपुर के दरगेला में आयोजित हिमाचल प्रदेश निजी बस संघ द्वारा मुख्यमंत्री के लिए किया गया सम्मान समारोह पूरी तरह से सफल हुआ है तथा समारोह में मुख्यमंत्री ने ग्रीन टैक्स एवं सेस को खत्म करने का आश्वासन दिया है और परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि इसकी प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजें जिस पर सकारात्मक फैसला लिया जाएगा