सीएम दिल्ली के एम्स में भर्ती, सरकारी प्रवक्ता ने कहा रूटीन चेकअप के लिए सीएम है दाखिल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सीएम बिल्कुल ठीक है। रुटीन चेकअप के लिए सीएम को एम्स में भर्ती करवाया गया है।

उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अचानक दिल्ली जाने से उनके मंडी और हमीरपुर के दौरे सहित कई कार्यक्रम टल गए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली चेकअप के लिए गए है। इससे डॉक्टरों की भी मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक भी टल गई। हिमाचल में डॉक्टर्स नए वेतनमान के तहत एनपीए पंजाब की तर्ज पर देने की मांग कर रहे है। अपनी मांगों को लेकर हिमाचल में डॉक्टर बीते दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। उधर मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कारण डॉक्टरों की संयुक्त संघर्ष समिति की एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान डॉ राजेश सूद ने अध्यक्षता की।
संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से वापस लौट कर आने तक चिकित्सक संघर्ष को और तेज नहीं करेंगे। तब तक 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सोमवार 21 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति की दोबारा बैठक होगी, जिसमें आगामी संघर्ष पर रूपरेखा तैयार की जाएगी। तब तक पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपनी पेन डाउन स्ट्राइक 9:30 से 11:30 तक जारी रखेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बैठक में टांडा मेडिकल कॉलेज से डॉ मुकुल भटनागर, डॉ हर्षवर्धन, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से डॉ अंकुर गौतम और नेरचौक मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ विशाल जमवाल, डॉ अनुपम बदन, चंबा मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ दिलबाग ठाकुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ संजय ठाकुर, डॉ आशीष व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment