एसजेवीएन लिमिटेड एवं यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एचपीयू के मध्‍य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

शिमला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कौशल विकास तथा क्षमता निर्माण के विज़न के अनुरूप एसजेवीएन लिमिटेड ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हि.प्र.विश्‍वविद्यालय के साथ एमओयू किया। एसजेवीएन अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि यह समझौता इस बात का भी प्रमाण है कि एसजेवीएन देश के छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करके समाज के समग्र विकास और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इंस्‍टीट्यूट के छात्रों की क्षमता विकास तथा औद्योगिक क्षेत्र के अनुभव के अवसर उपलब्‍ध करवाने के उद्देश्‍य से समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन के कार्यकारी निदेशक, डी.पी.कौशल तथा इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, हि.प्र.विश्‍वविद्यालय के निदेशक, पी.एल.शर्मा ने आज एसजेवीएन कारपोरेट मुख्‍यालय में हस्‍ताक्षर किए।

नंदलाल शर्मा ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन न केवल नए प्रौद्योगिकी स्नातकों की क्षमता में वृद्धि करेगा, अपितु उनके कौशल विकास में एक मील का पत्‍थर साबित होगा। छात्रों का यह अनुभव इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की विभिन्न विधाओं में संयुक्त अनुसंधान एवं नई खोजों को भी बढ़ावा देगा।

Related posts

Leave a Comment