सरकार ने बदले 29 पुलिस अफसर, मोनिका शिमला, ओमापति जमवाल सिरमौर, खुशहाल शर्मा एसपी कांगड़ा लगाए गए

मोहित चावला अब एसपी बद्दी, वीरेंद्र शर्मा एसपी सोलन लगाए गए

शिमला।
राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। 26 आईपीएस और 3 एचपीएस अधिकारियों को बदला गया है।

डा मोनिका शिमला की नई एसपी होंगी।


ओमापति जमवाल अब सिरमौर के एसपी होंगे।


इसी तरह एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा एसपी कांगड़ा लगाए गए हैं।


शिमला के एसपी मोहित चावला अब बद्दी के नए एसपी होंगे।


वहीं आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को एसपी सोलन लगाया गया है।

किन्नौर के एसपी छज्जू सिंह राणा को बिलासपुर का एसपी लगाया गया है जबकि आईपीएस आकृति शर्मा को एसपी हमीरपुर, आईपीएस अशोक रतन एसपी किन्नौर लगाया गया है।
कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को बनगढ़ बटालियन ऊना भेजा गया है। वीरेंद्र सिंह तोमर को बिलासपुर पांचवी बटालियन रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त शिमला लगाया गया है, अंजुम आरा को एंटी क्राइम ब्रांच शिमला लगाया गया है। रोहित मालपानी एसपी बद्दी को अब एसपी साइबर क्राइम लगाया गया है।
दिवाकर शर्मा एसपी बिलासपुर को बदलकर पीटीसी डरोह लगाया गया है जबकि थप्पड़ कांड से विवादों में रहे एसपी गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू सीआईडी शिमला लगाया गया है। साक्षी वर्मा को चौथी बटालियन जंगल बेरी से बदलकर अब एआईजी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला लगाया गया है। डा कार्तिकेय एसपी हमीरपुर को को अब स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में तैनात किया गया है। आईपीएस पदमचंद को सीआईडी क्राइम ब्रांच का एसपी लगाया गया है। संदीप धवल एआईजी टीटीआर लगाया गया है जबकि
एसपी सोलन अभिषेक यादव को कमांडेंट जुन्गा लगाया गया है।
आईपीएस सृष्टि पांडे को एएसपी कांगड़ा, आईपीएस विवेक कुमार को एएसपी मंडी लगाया गया है। आईपीएस प्रोबेशनर चारू शर्मा को डीएसपी राजगढ़ लगाया गया है। आईपीएस अफरोज को डीएसपी ऊना, आईपीएस प्रोबेशनर मयंक चौधरी को सलूनी चंबा में डीएसपी, आईपीएस प्रोबेशनर अभिषेक को डीएसपी नूरपुर कांगड़ा में लगाया गया है। इसी तरह आईपीएस प्रोबेशनर अमित यादव को डीएसपी नालागढ़, वीरेंद्र शर्मा को एएसपी सोलन लगाया गया है। एचपीएस भीषम ठाकुर को डीएसपी एलआर पुलिस हेडक्वार्टर, एचपीएस शेर सिंह को डीएसपी चौथी बटालियन जंगलवेरी में लगाया गया है।

Related posts

Leave a Comment