लाहौल में भूस्खलन से चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के बाद अब पानी ओवर फ्लो होने लगा, फिलहाल खतरे से बाहर गांव

केलांग।


लाहौल के उदयपुर में एक बड़ा भूस्खलन चंद्रभागा नदी में हुआ है। इससे यहां बड़ा बांध सा बन गया है। इससे घाटी के तीन गांव है जिनको इसका पानी अपनी चपेट में ले सकता है।
इस बीच मुख्यसचिव हिमाचल प्रदेश रामसुभग सिंह एवम पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू के साथ मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा घटना स्थल के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर के द्वारा रवाना हो गए। अभी किसी जानमाल की कोई सूचना नहीं है।
हालंकि राहत की बात है कि अब ऊपर से पानी बहना शुरु हो गया है।

Related posts

Leave a Comment