शिक्षा मंत्री से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल
शिमला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय, सुन्नी की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की निम्नलिखित मांगे रखी गईं।
सुन्नी महाविद्यालय में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
महाविद्यालय में सभागार का जल्द से जल्द उद्घाटन किया जाए।
छात्रों को खेलने के लिए उचित खेल के मैदान की व्यवस्था की जाए।
महाविद्यालय में बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए कोर्स जल्द से जल्द शुरू करने के साथ ही एम ए राजनीतिक विज्ञान, इतिहास और अंग्रेजी जैसे कोर्स शुरू किए जाए।
इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुन्नी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के अध्यापको के सभी पद खाली पड़े है, जिस कारण छात्रों को बहुत समस्या आ रही है। कुछ छात्रो का सुन्नी से स्थान्तरण हो रहा है साथ ही कुछ पढ़ाई छोड़ रहे है। सुन्नी महाविद्यालय में सभागार का निर्माण काफी समय पहले हो चुका है लेकिन अभी तक इसका उदघाट्न नहीं हुआ है। जिस कारण यहाँ के छात्र इसका उपयोग नहीं कर पर रहे है। उन्होंने बताया कि सुन्नी महाविद्यालय में खेल के मैदान की स्थिति बहुत ही दयनीय। यहाँ पर खेल क्रिया करना बहुत मुश्किल है।