श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास का एक वर्ष पूरा होने पर उमंग ने किया पौधरोपण

शिमला । श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास का एक वर्ष पूर्ण होने पर उमंग फाउंडेशन ने शिमला के नजदीक मशोबरा के साथ लगते गावं कंडी के जंगल में पौधारोपण किया । आज 100 पौधे लगाए गए। वर्तमान वर्षा ऋतु में उमंग फाउंडेशन का यह तीसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम था।
कार्यक्रम के संयोजक व उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्थानीय बीडीसी चेयरपर्सन  श चंद्रकांता ने की  व मुख्य अतिथि वन परिक्षेत्राधिकारी  हीरा लाल शर्मा थे । स्थानीय निवासियों की सहायता से यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया । इस अवसर  पर स्थानीय पंचायत कोहलू जुब्बड़ की प्रधान प्रेमी देवी , वार्ड सदस्य   सुनीता ठाकुर, वार्ड सदस्य देवेंदर कश्यप   व 94 वर्षीय  चंबी देवी भी मौजूद रही ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरा लाल शर्मा ने सभी  क्षेत्रवासियों से पौधारोपण करने व  पौधों की सुरक्षा की अपील की ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में क्षेत्र में  बान, मौरु , पीपल, अखरोट, देवदार व  रीठे के पौधे लगाए गए ।
इन  पौधों  से भविष्य में  जहाँ स्वच्छ हवा व पर्यावरण  मिलेगा  वही  इन पौधों से  पशुओं के लिए चारा, जंगली जानवरों व पंछीयों को फल प्राप्त होंगे । उन्होंने कहा  कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम भारतवर्ष के आराध्य देव भगवान राम को समर्पित हैं । उस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया व  विनोद ठाकुर, राजेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, इंद्र सिंह , बंटी,  कौशल्या देवी, आशा ठाकुर  , रीना देवी, शिवानी ठाकुर ने सहयोग किया तथा वन क्षेत्र रक्षक  द्रोपदी  ने  कार्यक्रम में  पौध लगाने सम्बंधित दिशा निर्देश दिए ।

Related posts

Leave a Comment