कूड़े के भारी भरकम बिलों को लेकर विक्रेता मेयर से मिले

शिमला।
शहर के सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदार कूड़े के भारी भरकम बिलों को लेकर मेयर सत्या कौंडल से भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रवि कुमार दलित की अगुवाई में मिले। रवि कुमार ने कहा कि शिमला शहर में हजारों दुकानदार है, जिसमें रेहड़ी फड़ी सब्जी होटल ढाबा और कई ऐसे दुकानदार है जिनसे ₹600 से ऊपर उड़ा शुल्क की वसूली की जा रही है। वहीं एक ओर नगर निगम ने सदन में सिर्फ और सिर्फ जिम का कूड़ा शुल्क घटाने का प्रस्ताव रख पास कर ₹266 किराया कर दिया। बाकी दुकानदार यह मांग कर रहे थे कि हमारा कूड़ा शुल्क भी घटाया जाए, लेकिन सभी की मांग को दरकिनार कर दिया गया उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर मेयर से मिले और सब्जी विक्रेताओं, रेहड़ी फड़ी वालों की कूड़े के शुल्क घटाने की मांग रखी। इस दौरान मेयर को अपने करीबियों के हित में फैसला लेने के लिए फूल मालाएं दी गईं।

Related posts

Leave a Comment