शिमला।
भारी बारिश से शिमला की पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई है।
शिमला शहर को पेयजल सप्लाई करने वाली परियोजनाओं में सिल्ट भर गई है।
गिरी और गुम्मा परियोजनाओं से इस कारण पानी लिफ्ट नहीं हो पाया है। इस कारण शहर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है।
हालांकि एसजेपीएनएल के कर्मचारी सिल्ट हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से सिल्ट की समस्या बढ़ गई है। इससे आने वाले कुछ दिनों में शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है।