कुलदीप सिंह राठौर 29 जुलाई से रहेंगे मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पांच दिवसीय मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान वह पार्टी नेताओं,जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से बैठके करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से भी मिलेंगे।
राठौर 29 जुलाई को करसोग व सिराज में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद रात को जंजेली में रात्रि विश्राम रहेगा।
30 जुलाई को नाचन व सुंदरनगर में ब्लॉक अध्यक्षों से बैठकें करेंगे।इस दिन रात्रि विश्राम सुंदरनगर रहेगा।
31 जुलाई को सरकाघाट व धर्मपुर के दौरे पर रहेंगे व ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठकें करेंगे।रात्रि विश्राम धर्मपुर रहेगा।
1 अगस्त को जोगिन्दर नगर व द्रंग के दौरे पर रहेंगे और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।इस दिन रात्रि विश्राम मंडी रहेगा।
2 अगस्त को मंडी सदर व बल्ह ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद शिमला लौट आएंगे।

Related posts

Leave a Comment